South Africa के ये तीन दिग्गज नस्लीय भेदभाव के आरोप में फंसे, डिविलियर्स का नाम भी शामिल, अब होगी जांच
ABP News
एसजेएन आयोग के प्रमुख दुमिसा नटसेबेजा द्वारा प्रस्तुत 235 पन्नों की रिपोर्ट में पूर्व कप्तान और वर्तमान निदेशक स्मिथ और बाउचर के अलावा डिविलियर्स पर नस्लीय भेदभाव में लिप्त होने का आरोप लगाया गया है.
Cricket South Africa: क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) ने सोमवार को एलान किया कि वह सोशल जस्टिस और नेशनल बिल्डिंग (SJN) आयोग की रिपोर्ट की समीक्षा के बाद वर्तमान डायरेक्टर ग्रीम स्मिथ और टीम के मुख्य कोच मार्क बाउचर के आचरण की औपचारिक जांच शुरू करेगा. एसजेएन आयोग के प्रमुख दुमिसा नटसेबेजा द्वारा प्रस्तुत 235 पन्नों की रिपोर्ट में पूर्व कप्तान और वर्तमान निदेशक स्मिथ और बाउचर के अलावा पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स पर नस्लीय भेदभाव में लिप्त होने का आरोप लगाया गया है.
रिपोर्ट में आरोप लगाया गया कि तीनों ने राष्ट्रीय टीम में अश्वेत खिलाड़ियों का चयन नहीं कर उनके साथ भेदभाव किया. सीएसए ने बयान में कहा कि औपचारिक पूछताछ नए साल की शुरुआत में होगी. इसमें सीएसए के क्रिकेट डायरेक्टर ग्रीम स्मिथ और टीम के कोच मार्क बाउचर के आचरण को लेकर औपचारिक पूछताछ होगी. स्मिथ और बाउचर हालांकि अपने पद पर बने रहेंगे और भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहेंगे.