
Sourav Ganguly Discharged from Hospital: सौरव गांगुली को अस्पताल से मिली छुट्टी, कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद थे भर्ती
ABP News
Sourav Ganguly: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.
BCCI President Sourav Ganguly: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. गांगुली कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हो गए थे और उनको कोलकाता के वुडलैंड्स हॉस्पिटल (Woodlands Hospital) में भर्ती कराया गया था. गांगुली का कोरोना का टेस्ट सोमवार को हुआ था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
बता दें कि गांगुली को पहली बार कोरोना हुआ है. इससे पहले उनके परिवारवाले कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे. गांगुली को इस साल की शुरुआत में भी अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें एडमिट कराया गया था. इससे पहले उनकी एंजियोप्लास्टी भी हुई थी.