
Sourav Ganguly Birthday पर सहवाग का मजेदार ट्वीट वायरल, बोले- 'दादा के जुनून, दादा के इरादे से..'
NDTV India
Happy Birthday Sourav Ganguly: सौरव गांगुली ने आज अपना 49वां बर्थडे मना रहे हैं. गांगुली ने बतौर खिलाड़़ी और कप्तान के तौर पर भारतीय क्रिकेट में अहम योगदान दिया है.
Happy Birthday Sourav Ganguly: सौरव गांगुली ने आज अपना 49वां बर्थडे मना रहे हैं. गांगुली ने बतौर खिलाड़़ी और कप्तान के तौर पर भारतीय क्रिकेट में अहम योगदान दिया है. खासकर गांगुली की कप्तानी ने भारतीय क्रिकेट के भविष्य को बदल कर रख दिया था. सौरव गांगुली के कप्तान रहते युवराज सिंह, हरभजन सिंह, सहवाग और पठान जैसे क्रिकेटरों का करयिर आगे बढ़ा. गांगुली के बर्थडे पर साथी क्रिकेटरों ने उन्हें ट्वीट कर बधाई दी है. खासकर वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) ने जिस अंदाज में बधाई दी है उसने खूब चर्चा बटोरी है. दअरसल गांगुली के बर्थडे पर सहवाग ने ट्वीट और इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट शेयर की है. सहवाग ने जहां ट्वीट करते हए 'दादा' गांगुली के लिए लिखा, 'कुछ ही लोग दादा के जुनून, दादा के इरादे से मेल खा सकते हैं, आप हमेशा अच्छे रहे दादा..' सहवाग द्वारा किए गए इस ट्वीट को खूब पसंद किया जा रहा है.More Related News