Sourav Ganguly ने एक बार फिर शेयर की ये फोटो, पहले ट्रोल होने के बाद की थी डिलीट
Zee News
सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने अपने इंस्टाग्राम पर कार रेसिंग की तस्वीर अपलोड की है. ये फोटो गांगुली पहले भी शेयर कर चुके हैं लेकिन अब ट्रोल होने के बाद उन्होंने ये फोटो हटा डिलीट कर दी थी.
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है. इस फोटो में वो रेसिंग कार पर हाथ आजमा रहे हैं. ये तस्वीर गांगुली पहले भी शेयर कर चुके हैं लेकिन तब यूजर्स ने उन्हें ट्रोल किया था. जिसके बाद उन्होंने ये फोटो को डिलीट कर दिया था. गांगुली (Sourav Ganguly) बीते दिनों UAE के दौरे पर थे. वह IPL-14 के दूसरे हिस्से की मेजबानी को लेकर अमीरात क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों से बातचीत करने के लिए पहुंचे थे. गांगुली ने UAE में अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच रेसिंग कार चलाई थी. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर कर कैप्शन लिखा था, 'आज कार रेसिंग की. ये अविश्वसनीय गर्मी उत्पन्न कर सकता है.More Related News