Sourav Ganguly का मजाक उड़ाने वाले पाक फैन की लगी क्लास, Kenya Bank ने दिया करारा जवाब
Zee News
केन्या नेशनल बैंक (National Bank of Kenya) के एक पाकिस्तानी फैन को करारा जवाब दिया है, जिसने सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को ट्रोल करने की कोशिश की.
नई दिल्ली: क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान की टीम जब भी साथ मैदान पर उतरती हैं तो मुकाबला किसी जंग से कम नहीं होता. दोनों देशों के फैंस के बीच भी जबर्दस्त आक्रोश देखने को मिलता है. हालांकि इस बार मैदान पर नहीं लेकिन एक पाकिस्तान फैन ने भारतीय क्रिकेटर पर निशाना साधा है. Need to open an account in National Bank right now. Admin of deserves a raise. What great banter! दरअसल टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को एक पाकिस्तानी फैन ने ट्रोल किया. लेकिन ये उस पर भारी पड़ गया और उस फैन ने अपना ही मजाक बना लिया. — Clive (@_vanillawallah) — Gurkirat Singh Gill (@gurkiratsgill) — Silly Point (@FarziCricketer)More Related News