Soundcore Liberty Air 2 Pro Review: 10 हजार के सेग्मेंट में कैसे हैं ये इयरबड्स?
AajTak
भारत में Anker की तरफ से हाल के महीनों में नए इयर बड्स लॉन्च किए गए हैं. इनमें Soundcore Liberty air 2 Pro भी शामिल है. आइए रिव्यू में इसकी कमियों और खूबियों के बारे में जानते हैं.
भारत में वायरलेस इयरबड्स का मार्केट पिछले साल के अंदर काफी तेजी से बढ़ा है. लगभग सभी टेक कंपनियों ने अपने इयरबड्स लॉन्च कर दिए हैं. Anker के तहत आने वाला ऑडियो ब्रांड साउंडकोर ने भी कुछ समय पहले भारत में Soundcore Liberty Air 2 Pro लॉन्च किया है.Prayagraj Mahakumbh: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने IIT इंजीनियर से बाबा बने अभय सिंह, हर्षा रिछारिया और मोनालिसा जैसे चेहरों पर पूरे महाकुंभ की सुर्ख़ियों को हाईजैक करने का आरोप लगाया है. महंत पुरी ने कहा कि इस महाकुंभ में हजारों ऐसे साधु-संत या ऐसे महामंडलेश्वर आए हैं, जो इन लोगों से कहीं ज्यादा पढ़े-लिखे हैं.
Samsung Galaxy S25 सीरीज के साथ नए AI फीचर्स का भी लॉन्च किया है. Gemini के इंटिग्रेशन के साथ बीते साल लॉन्च किए गए Circle to Search को अपग्रेड किया है. वहीं, Audio Eraser फीचर को लेकर आए हैं. इन दोनों AI फीचर्स की मदद से यूजर्स को नेक्स्ट लेवल एक्सपीरियंस मिलेगा. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.