![Sore Tongue Home Remedy: जीभ के छालों का जल्द इलाज करने के लिए ये 7 घरेलू उपचार हैं बेहद असरदार](https://c.ndtvimg.com/2018-10/814d4rlo_white-tongue-_625x300_05_October_18.jpg)
Sore Tongue Home Remedy: जीभ के छालों का जल्द इलाज करने के लिए ये 7 घरेलू उपचार हैं बेहद असरदार
NDTV India
Home Remedies For Sore Tongue: गले में खराश बेहद परेशान करने वाली हो सकती है लेकिन उनमें से ज्यादातर का इलाज घर पर ही किया जा सकता है। तो, यहाँ कुछ घरेलू उपचार हैं जो जीभ की खराश का इलाज करते हैं.
Sore Tongue Home Remedies: जीभ में दर्द होना एक सामान्य घटना है और यह बेहद परेशान करने वाली हो सकती है. जैसे जीभ में छाले और दर्द की वजह से कई लोग खाना खाने में भी परेशानी महसूस करते हैं. इस समस्या को कई लोगों में अच्छी मौखिक स्वच्छता से टाला जा सकता है. ये समस्याएं अक्सर गंभीर नहीं होती हैं. इनका इलाज घर पर आसानी से किया जा सकता है. आप अच्छी मौखिक स्वच्छता का अभ्यास करके जीभ की कई समस्याओं को रोक सकते हैं. अगर आप पहले से ही जीभ की समस्याओं का सामना कर रहे हैं, तो कुछ सरल घरेलू उपचार आपके लक्षणों को दूर करने में मदद कर सकते हैं. नासूर घावों से लेकर सूजन और मुंह की चोटों तक, इन सभी का इलाज आपके घर में ही है. जीभ के छालों के लिए घरेलू उपचारों के बारे में जानने के लिए पढ़ें.More Related News