Sore Throat Remedies: कफ की वजह से गले में है खराश, तो इन 5 घरेलू नुस्खों से जल्द पाएं आराम
NDTV India
Remedies For Sore Throat: मौसम बदलने पर गले में खराश एक आम बात है. इन घरेलू उपचारों को आजमाएं जो अपने गले की खराश को कम करने में मदद पाएं.
How To Get Rid Of Sore Throat: जैसे ही मौसम बदलता है, हमारी प्रतिरोधक क्षमता कम हो सकती है और हम खुद को सर्दी या खांसी से जूझते हुए पा सकते हैं. जब ऐसा होता है, तो गले की खराश सबसे आम लक्षणों में से एक है. सूखी खांसी आमतौर पर तब होती है जब कोई कफ पैदा होता है. यह आमतौर पर सर्दी और फ्लू जैसे वायरल संक्रमण के कारण होता है, लेकिन वे एलर्जी या गले में जलन के कारण भी हो सकते हैं. साथ ही, जब गले की खराश लंबे समय तक बनी रहती है, तो यह चबाने और निगलने में भी कठिनाई पैदा कर सकता है. ड्राई माउथ के लक्षणों में मुंह में जलन, फटे होंठ, गले में खुजली, खांसी, मुंह के छाले और यहां तक कि सांसों की दुर्गंध भी शामिल है. हम में से कई लोगों का गला सूखना एक आम समस्या है, क्या आप जानते हैं कि कुछ घरेलू उपचार सूखेपन को कम करने में मदद कर सकते हैं. इन आसान घरेलू नुस्खों की मदद से आपको गले की खराश से राहत मिल सकती है.