![Sooryavanshi Song Out: 'सूर्यवंशी' का Najaa गाना हुआ रिलीज, झूमने पर मजबूर कर देगा अक्षय कुमार-कैरीना कैफ का ये पार्टी एंथम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/03/984657789a733d9824f58da6692ce621_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Sooryavanshi Song Out: 'सूर्यवंशी' का Najaa गाना हुआ रिलीज, झूमने पर मजबूर कर देगा अक्षय कुमार-कैरीना कैफ का ये पार्टी एंथम
ABP News
Akshay Kumar Katrina Kaif Najaa Song: सूर्यवंशी (Sooryavanshi) का गाना 'नाजा' रिलीज कर दिया गया है. गाना पूरी तरह से पार्टी एंथम की थीम पर तैयार किया गया है.
Sooryavanshi Najaa Song Out: बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की आने वाली फिल्म सूर्यवंशी (Sooryavanshi) का गाना 'नाजा' रिलीज कर दिया गया है. गाना पूरी तरह से पार्टी एंथम की थीम पर तैयार किया गया है, और एक बार फिर कैरीना कैफ का बिंदास डांस फैंस को दीवाना बनाने के लिए काफी है. गाने में कैटरीना के डांस मूव्स और अदाएं और लुक उनके सुपरहिट गाने 'कमली' की याद दिला रहे हैं.
गाने में कैटरीना कैफ और अक्षय कुमार दोनों ही ब्लैक आउटफिट्स में काफी डैशिंग लुक में दिखाई दे रहे हैं. गाने की खास बात ये हैं कि इसे सुनते ही पार्टी मोड ऑन होना तय है. साथ ही डांस क्रेजी फैंस इस गाने को सुनते ही थिरकने पर मजबूर होने वाले हैं.