
Sooryavanshi Song: इस तारीख को रिलीज होगा Akshay Kumar की सूर्यवंशी का पहला गाना, जोर शोर से प्रमोशन हुआ शुरू
ABP News
सूर्यवंशी (sooryavanshi) के इस गाने में अकेले अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ही नहीं बल्कि अजय देवगन (Ajay Devgan) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) भी नजर आएंगे.
Akshay Kumar Sooryavanshi First Song: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) इन दिनों अपनी सूर्यवंशी फिल्म (Sooryavanshi Movie) को लेकर काफी चर्चा में हैं. फिल्म की रिलीज डेट सामने आ चुकी है तो वहीं अब जल्द ही फिल्म का पहला गाना भी रिलीज होने वाला है. 21 अक्टूबर को फिल्म का पहला गाना रिलीज होगा. जिसका टाइटल है – आईला रे आईला. इस गाने में अकेले अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ही नहीं बल्कि अजय देवगन (Ajay Devgan) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) भी नजर आएंगे जो पहले सिंघम, और सिंबा में नजर आ चुके हैं. रोहित शेट्टी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं.
फिल्म का प्रमोशन हुआ शुरू21 अक्टूबर को फिल्म का पहला गाना सामने आते ही इसकी कास्ट सूर्यवंशी फिल्म के प्रमोशन में भी जुट जाएंगे. कहा जा रहा है कि फिल्म एक बड़े बजट में बनी है जिसपर काफी मेहनत की गई है यही कारण है कि फिल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी इसके प्रमोशन में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. इसलिए उन्होंने अब इस फिल्म के ग्रैंड प्रमोशन का फैसला लिया है ताकि वो दर्शकों और फैंस को सिनेमाघरों तक लाने में कामयाब हो सकें. फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि 21 अक्टूबर से स्टार कास्ट प्रमोशन में जुट जाएगी.