
Sooryavanshi Movie Review: Akshay Kumar और Katrina Kaif स्टारर Sooryavanshi ने दी बॉक्स ऑफिस पर दस्तक, यहां जानें लोगों का रिव्यू
ABP News
Sooryavanshi Movie Review: अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ (Akshay Kumar And Katrina Kaif) की सूर्यवंशी बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे चुकी है. अगर आप भी फिल्म देखने जा रहे हैं तो उससे पहले रिव्यू पढ़ना ना भूलें.
Akshay Kumar And Katrina Kaif Movie Sooryavanshi Review: कोरोना काल में दोबारा से सिनेमाघरों खुलने के बाद आज रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) निर्देशित फिल्म 'सूर्यवंशी' (Sooryavanshi) देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई. अक्षय कुमार-कैटरीना (Akshay Kumar- Katrina) स्टारर और अजय देवगन और रणवीर सिंह (Ajay Devgn And Ranveer Singh) के गेस्ट अपीरियंस से सजी फिल्म 'सूर्यवंशी' के पहले और दूसरे शो के दौरान लोगों का कम ही प्रतिसाद देखने को मिला. फिर से सिनेमाघरों के खुलने के बाद रिलीज हुई सबसे बड़ी हिंदी फिल्म 'सूर्यवंशी' देखकर निकले चंद दर्शकों से एबीपी न्यूज़ ने बातचीत की और जानने की कोशिश की कि उन्हें यह फिल्म कैसी लगी.
फिल्म देखकर निकले कुछ दर्शकों ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि उन्हें रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की यह फिल्म बहुत पसंद आई और रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की पहले की फिल्मों तरह 'सूर्यवंशी' भी काफी मनोरंजक फिल्म है. कुछ दर्शकों को फिल्म के एक्शन सीन्स की जमकर तारीफ की. चेहरे पर मुस्कान लिये दर्शकों ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि 'सूर्यवंशी' एक हिट फिल्म साबित होगी.