![Sooryavanshi ही नहीं, Good News, Jolly LLB 2 जैसी कई फिल्मों ने Akshay Kumar की लगाई लॉटरी, 100 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/13/d8af685404262d96939630acafff4246_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Sooryavanshi ही नहीं, Good News, Jolly LLB 2 जैसी कई फिल्मों ने Akshay Kumar की लगाई लॉटरी, 100 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई
ABP News
Akshay Kumar Fims: 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार करने के मामले में अक्षय कुमार काफी लकी हैं. उनकी ऐसी कई सारी फिल्में है, जो बॉक्स ऑफिस पर आते ही छा गई और 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई.
Akshay Kumar's 100cr. Fims: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार और कैटरीना कैफ की फिल्म सूर्यवंशी ने साबित कर दिया है कि चाहे कुछ भी हो जाए थिएटर्स की तरफ ऑडिएंस का रुझान कभी खत्म नहीं हो सकता. कोविड के चलते करीब दो साल से टल रही ये फिल्म अब बॉक्स ऑफिस में धमाल मचा रही है, तभी रिलीज के एक हफ्ते में ही सूर्यवंशी ने 120 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. आगे भी ये कमाई जारी है. खैर 100 करोड़ पार करने के मामले में अक्षय कुमार काफी लकी हैं. उनकी ऐसी कई सारी फिल्में है, जो बॉक्स ऑफिस पर आते ही छा गई और 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई.
More Related News