
Sooryavanshi: दिवाली के अगले दिन Sooryavanshi की होगी ग्रैंड एंट्री, 5200 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी Akshay Kumar-Rohit Shetty की फिल्म
ABP News
Akshay Kumar Sooryavanshi: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म सूर्यवंशी (Sooryavanshi) दिवाली के मौके पर 5 नवंबर के रिलीज होने जा रही है.
Akshay Kumar Sooryavanshi: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म सूर्यवंशी (Sooryavanshi) दिवाली के मौके पर 5 नवंबर के रिलीज होने जा रही है. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म सूर्यवंशी के शो की प्रीबुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है. लोग बेसब्री से फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, वहीं मेकर्स भी फिल्म की रिलीज को लेकर काफी प्लान किए हुए है. रिपोर्ट्स के अनुसार रोहित शेट्टी फिल्म की ग्रैंड रिलीज की तैयारी में हैं.
दरअसल, सिंघम की चौथी सीरिज फिल्म सूर्यवंशी पूरी दुनिया में यानि वर्ल्डवाइल्ड एकसाथ रिलीज होगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की फिल्म सूर्यवंशी कुल 5200 स्क्रीन्स पर रिलीज होने जा रही है. रिपोर्ट के अनुसार फिल्म सूर्यवंशी को सिर्फ इंडिया में 4000 से ज्यादा स्क्रीन्स मिले हैं. वहीं विदेशों में अक्षय कुमार की ये फिल्म 1250 सक्रीन्स पर रिलीज होने की तैयारी में है.