Sony ने लॉन्च किया 55 इंच का नया स्मार्ट टीवी ब्राविया, जानिए इसकी खासियत
Zee News
कंपनी की तरफ से हाल ही में लॉन्च किया टीवी ब्राविया 55 एक्स 90जे, एक काग्निटिव प्रोसेसर एक्सआर से लैस है.
नई दिल्ली: देश के बड़े टीवी ब्रांडों में से एक सोनी ने अपनी प्रभावशाली तस्वीर और साउन्ड वाले टीवी को यूजर्स के लिए नई तकनीकों के साथ नए स्मार्ट टीवी लॉन्च किया है. कंपनी की ओर से हाल ही में लॉन्च किया टीवी ब्राविया 55 एक्स 90जे, एक काग्निटिव प्रोसेसर एक्सआर से लैस है. 1,39,990 रुपये की कीमत वाला,यह टीवी भारत में सभी सोनी केंद्रों और प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक स्टोर और ई-कॉमर्स पोर्टलों पर 140 सेमी (55-इंच) आकार में उपलब्ध है। टीवी 2021 के लिए सोनी के प्रीमियम एलईडी ट्रिलुमिनोस टीवी को अपडेट किया है.More Related News