![Sony ने लॉन्च किया अपना नया बजट फोन Xperia Ace 2, जानिए इस फोन के फीचर्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/20/bd9cd56d7b8dafcdcd68257a4345ed9e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Sony ने लॉन्च किया अपना नया बजट फोन Xperia Ace 2, जानिए इस फोन के फीचर्स
ABP News
जापान में Sony Xperia Ace 2 को 22,000 जापानी येन (14,800 रुपये) में लॉन्च किया है. 4,500mAh की बैटरी वाले इस फोन में USB Type-C पोर्ट की चार्जिंग मिलती है.
मशहूर टेक कंपनी Sony ने Xperia Series का अपना नया मोबाइल फोन Sony Xperia Ace 2 जापान में लॉन्च किया है. फोन के फीचर्स और लुक बेहद शानदार है. इस से पहले कंपनी ने 2019 में Sony Xperia Ace को लॉन्च किया था. ये फोन इसी का सक्सेसर माना जा रहा है. Android 11 पर चलने वाला ये फोन octa-core MediaTek प्रासेसर से लैस है. आने वाले दिनों में इस फोन को भारत समेत अन्य देशों में भी लॉन्च किया जा सकता है. आइए जानते है क्या है इस फोन की खासियत. एक ही वेरियेंट में हुआ है लॉन्चMore Related News