
Sony ने चोरी छिपे लॉन्च किया यह गदर Smartphone, मिनटों में होगा फुल चार्ज, जानिए सभी फीचर्स
Zee News
सोनी ने कुछ दिन पहले Sony Xperia 10 III Lite लॉन्च किया है. आइए जानते हैं कि यह कहां मिलेगा और इसमें क्या खास होगा...
नई दिल्ली. सोनी एक ऐसी इलेक्ट्रॉनिक आइटमों की उत्पादन कंपनी है जिसने अपने कार्यकाल में लोगों के विश्वास को बहुत सुंदर तरह से जीता है. यह कंपनी अपने काम और अपनी गुणवत्ता के लिए जानी जाती है. इस साल की शुरूआत में, सोनी ने Xperia 10 III नाम का एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया था. अब पिछले दिनों में सोनी ने इसी मॉडल का एक लाइट वर्जन लॉन्च किया है, जिसका नाम है Sony Xperia 10 III Lite. चलिए 27 अगस्त से जापान में मिलने वाले इस स्मार्टफोन के कुछ फीचर्स पर नजर डालते हैं... सोनी एक्सपीरिया 10 III लाइट एफएचडी+ रेसोल्यूशन वाले 6-इंच के ओलेड डिस्प्ले के साथ आता है. इसका 21:9 का ऐस्पेक्ट रेशियो है और यह एचडीआर को सपोर्ट भी करता है.More Related News