
Sonu Sood Meets Sukhbir Badal: सुखबीर सिंह बादल से मिले अभिनेता सोनू सूद, राजनीतिक मुद्दों पर हुई बात?
ABP News
Sonu Sood Meets Sukhbir Badal: अभिनेता सोनू सूद ने गुरुवार को अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल से मुलाकात की. हाल ही में सोनू सूद की बहन ने विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान किया था.
Sonu Sood Meets Sukhbir Badal: अभिनेता सोनू सूद ने गुरुवार को चंडीगढ़ में शिरोमणि अकाली दल (SAD) के अध्यक्ष और पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल से मुलाकात की. बादल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा, ''सोनू सूद से उनकी पहलों के बारे में बातचीत हुई. मैं उनकी उदार भावना की सराहना करता हूं, उन्होंने हजारों जरूरतमंद लोगों की मदद की है.''
हाल ही में सोनू सूद ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से मुलाकात की थी. इससे पहले उन्होंने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी. सोनू सूद के राजनीति में आने को लेकर अटकलें लगाई जाती रही है. हालांकि उन्होंने पत्ते नहीं खोले हैं.