![Sonu Sood Income Tax Survey: सोनू सूद पर लगा टैक्स चोरी का आरोप, IT टीम ने किया 20 फर्जी कंपनियों का खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/18/83b9ae381c800648a8bf11996c1c5dd6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Sonu Sood Income Tax Survey: सोनू सूद पर लगा टैक्स चोरी का आरोप, IT टीम ने किया 20 फर्जी कंपनियों का खुलासा
ABP News
आयकर विभाग ने सोनू सूद पर आयकर चोरी का आरोप लगाया है. आयकर विभाग के मुताबिक सोनू सूद में अपनी आय छुपाने के लिए फर्जी कंपनियों से अनसिक्योर्ड लोन लिया.
Sonu Sood Income Tax Survey: बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की हैंडबैग को लेकर दीवानगी किसी से छुपी नहीं है. एयरपोर्ट, मूवी स्क्रीनिंग से लेकर- पार्टियों तक, एक्ट्रेसेस अपने लुक को अपने मंहगे हैंडबैग से कंप्लीट करती नजर आती हैं. इस लिस्ट में एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) का नाम भी शामिल है. कियारा अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं. एक्ट्रेस के पास खूबसूरत ड्रेसेस के अलावा एक्सपेंसिव बैग्स भी हैं, जिसमें गिवेंची और डियोर जैसे ब्रांड्स शामिल हैं. हाल ही में, कियारा आडवाणी को एक खूबसूरत पर्स फ्लॉन्ट करते हुए स्पॉट किया गया, जिसकी कीमत 1 लाख 90 हजार रुपये से भी ज्यादा है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.
दरअसल, कियारा आडवाणी को 15 सितंबर 2021 को मुंबई में स्पॉट किया गया. इस दौरान एक्ट्रेस के खूबसूरत लुक को पैपराजी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया था. इस मौके पर कियारा ने 'जारा' की बेहद ही सिंपल मैक्सी ड्रेस पहनी हुई थी, जो ग्रे कलर की है. इस ड्रेस के साथ कियारा ने हल्के मेकअप और खुले बालों से अपने लुक को कंप्लीट किया था. वहीं, एक्ट्रेस ने चेहरे पर एक ब्लू कलर का मास्क भी लगाया हुआ था. अपने ओवरऑल लुक में कियारा बेहद सुंदर लग रही थीं.