Sonu Sood ने लॉन्च किया कोरोना से लड़ने के लिए ऐप, दिलाएगा बेड, दवाएं और ऑक्सीजन
Zee News
बीते दिनों से लगातार सोशल मीडिया पर लोग सोनू सूद (Sonu Sood) से कभी हॉस्पिटल में बेड, कभी ऑक्सीजन तो कभी दवाओं के लिए गुहार लगा रहे हैं. इसलिए उन्होंने अब एक एप लॉन्च कर दिया है.
नई दिल्ली: बीते साल कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण प्रवासी मजदूरों की मदद करते हुए पूरे देश में एक रियल लाइफ हीरो की तरह सामने आए सोनू सूद (Sonu Sood) आज भी लोगों की मदद करने में जी जान से जुटे हुए हैं. हाल ही में वह भी कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हुए हैं. लेकिन इसके बाद भी उन्होंने इस महामारी से लड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी. अब उन्होंने इस महामारी से जंग लड़ने के लिए एक टेलिग्राम ऐप लॉन्च कर दिया है. अब पूरा देश साथ आएगा। बीते दिनों से लगातार सोशल मीडिया पर लोग सोनू सूद (Sonu Sood) से कभी हॉस्पिटल में बेड, कभी ऑक्सीजन तो कभी दवाओं के लिए गुहार लगा रहे हैं. इन परिस्थितियों से निपटने के लिए अब उन्होंने एक ऐसा तरीका खोजा है जो कई लोगों के लिए वरदान साबित हो सकता है. उन्होंने इन सब चीजों की जानकारी एक जगह मिले इसके लिए एक टेलीग्राम ऐप की लॉन्चिंग की है.More Related News