![Sonu Sood ने कोरोना काल में मरीजों की मदद करने पर उठे सवालों पर दिया वॉट्सएप चैट शेयर करके जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/17/54ea87aec61176ec38834c7093da767a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Sonu Sood ने कोरोना काल में मरीजों की मदद करने पर उठे सवालों पर दिया वॉट्सएप चैट शेयर करके जवाब
ABP News
सोनू सूद ने डीएम के पोस्ट को रीट्वीट करते हुए कुछ वॉट्सऐप चैट के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं और उन्हें दोबारा चेक करने की सलाह भी दी है. सोनू के इस जवाब के समर्थन में सोशल मीडिया यूजर्स सामने आए हैं.
कोरोना काल में जरूरतमंदों के मसीहा बने अभिनेता सोनू सूद पर हाल ही में चौंकाने वाले आरोप लगे थे. एक डीएम ने सोनू सूद के ट्वीट को शेयर करते हुए कहा कि लोग एक्टर के खिलाफ केस करने की मांग कर रहे थे. वहीं जब यह विवाद बढ़ा तो एक्टर ने खुद सामने आकर इस मामले पर जवाब दिया. सोनू सूद ने डीएम के पोस्ट को रीट्वीट करते हुए कुछ वॉट्सऐप चैट के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं और उन्हें दोबारा चेक करने की सलाह भी दी है. सोनू के इस जवाब के समर्थन में सोशल मीडिया यूजर्स सामने आए हैं. Sir, We never claimed that we approached you, it's the needy who approached us & we arranged the bed for him, attatched are the chats for your reference.Ur office is doing a great job & u can double check that we had helped him too.Have DM you his contact details. Jai hind , 🇮🇳 https://t.co/9atQhI3r4b pic.twitter.com/YUam9AsjNQMore Related News