Sonu Sood की कोरोना कहर ने तोड़ी हिम्मत, बोले- ठीक समय पर चले गए मेरे माता-पिता
Zee News
सोनू सूद (Sonu Sood) हर किसी की मदद को आगे आ रहे हैं, लेकिन वे हर दिनों लोगों की परेशानियां देखकर अंदर से टूट भी गए हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने अपना दर्द जाहिर भी किया है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर और कोरोना के दिनों में लोगों के लिए मसीहा बने सोनू सूद (Sonu Sood) लगातार लोगों की मदद में लगे हुए हैं. सोनू सूद देश के हर कोने में लोगों की मदद कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर हर वक्त एक्टिव रहने वाले सोनू सूद लोग को हर संभव मदद दिलाने का प्रयास करते हैं. फिर भी कई लोग ऐसे हैं, जिन तक वो मदद पहुंचा पा रहे हैं. ये बात उन्हें निराश और परेशान भी कर रही हैं. सोनू सूद ने कोरोना काल के बारे में एक इंटरव्यू में बात करते हुए अपना हाल-ए-दिल बताया है. टाइम्स नाऊ को दिए एक इंटरव्यू में सोनू सूद (Sonu Sood) ने कुछ ऐसा कहा, जिससे उनके फैंस हैरान रह गए हैं. सोनू ने एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि एक लड़की उनसे मदद की गुहार लगाती है. वे उसकी मदद भी करते हैं, लेकिन उसकी मां का निधन हो जाता है. एक ओर युवती मां का अंतिम संस्कार करती हैं तो दूसरी ओर अपने भाई को ठीक करने के लिए सोनू सूद से दोबारा मदद मांगती है. ये घटना सोनू को अंदर तक झगझोर दी है. उनका कहना है कि हर दिन ऐसे फोन कॉल उनके पास आ रहे हैं कुछ की मदद वे करते हैं तो कुछ की मदद की कोशिश में ही लगे होते हैं कि वयक्ति का निधन हो जाता है.More Related News