Sonia Gandhi Meeting: विपक्षी दलों की बैठक में बोलीं सोनिया गांधी- लक्ष्य 2024 का चुनाव, व्यवस्थित तरीके से बनानी होगी रणनीति
ABP News
Sonia Gandhi Meeting: सोनिया गांधी ने कहा कि सबकी अपनी मजबूरियां भी हैं, लेकिन राष्ट्र हित की मांग है कि हम सब अपनी उससे ऊपर उठें.
Sonia Gandhi Meeting: विपक्षी दलों के साथ शुक्रवार को बैठक के दौरान कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बीजेपी के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान करते हुए कहा कि संसद में विपक्षी एकता का भरोसा, लेकिन इसके बाहर बड़ी राजनीतिक लड़ाई लड़नी होगी. उन्होंने कहा कि लक्ष्य 2024 लोकसभा का चुनाव है और इसके लिए व्यवस्थित तरीके से योजना बनानी होगी. यह एक चुनौती है लेकिन हम मिल कर यह कर सकते हैं क्योंकि इसका कोई विकल्प नहीं है. सोनिया गांधी ने आगे कहा कि सबकी अपनी मजबूरियां भी हैं, लेकिन राष्ट्र हित की मांग है कि हम सब अपनी उससे ऊपर उठें. उन्होंने कहा- “मुझे विश्वास है कि संसद के आने वाले सत्रों के दौरान भी विपक्ष की एकता कायम रहेगी. बड़ी राजनीतिक लड़ाई संसद के बाहर लड़ी जानी है.” सूत्रों के मुताबिक, बैठक के दौरान सभी मुख्यमंत्रियों ने कहा कि विपक्ष को एकजुट होना होगा, गैर बीजेपी राज्य सरकारों को परेशान किया जा रहा है. हमें इकट्ठा होकर केंद्र सरकार का सामना करना है.More Related News