
Sonbhadra News: बाइक सवार दो युवकों की हादसे में मौत, सरकारी विभागों पर लगा लापरवाही का आरोप
ABP News
सोनभद्र में सड़क चौड़ीकरण में लापरवाही के चलते बाइक सवार दो दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सोनभद्र: जिले के घोरावल में सड़क चौड़ीकरण में लापरवाही का खामियाजा दो दोस्तों को अपनी जान गंवाकर भुगतना पड़ा है. मधुपुर-घोरावल मार्ग पर बीच सड़क लगे विद्युत पोल से टकराकर बाइक सवार दो दोस्तों की मौत हो गई.
दरअसल, घटना मंगलवार की देर रात की है जब दो दोस्त शाहगंज से घोरावल की तरफ जा रहे थे की नए बने सड़क पर गढ्ढे से बचने के चक्कर में वो सड़क में ही गड़े बिजली के खम्भे से बच नहीं पाए. उनकी बाइक की बिजली के खम्भे से जोरदार टक्कर हो गई जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे से परिवार में कोहराम मच गया है. पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
More Related News