
Sonbhadra News: कोयले की चोरी का पर्दाफाश- 23 ट्रक कोयले के साथ 19 गिरफ्तार, कैसे काम करता है ये शातिर रैकेट?
ABP News
पुलिस का कहना है कि इलाके में कोयला चोरी का रैकेट चलता है. जिस कोयला लदी ट्रक पकड़ा गया है उसकी जांच की गयी थी तो उसके पास कोई कागजात नहीं था.
Sonbhadra News: सोनभद्र में पुलिस ने बीती रात कोयले की चोरी का पर्दाफाश करते हुए कोयला लदे 23 ट्रक को पकड़ा और 19 लोगो को गिरफ्तार कर मुकद्दमा दर्ज करके जेल भी भेज दिया . फर्जी प्रपत्र तैयार कर कोयला चंदौली जिले के चंदासी मंडी में भेजा जा रहा था. अपनरा, पिपरी और चोपन पुलिस ने कोयला लदे इन ट्रकों को गुरुवार की रात को पकड़ा.
कोयला चोरी का रैकेट चलता हैपुलिस ने यह कर दिखाया कि किस तरह से कोयला चोरी और उसके सिंडिकेट का खुलासा किया जा सकता है. यह पूरा मामला सोनभद्र के शक्तिनगर, अनपरा थाना इलाके के एनसीआई कोयला परियोजना का है. इस मामले पर पुलिस का कहना है कि इलाके में कोयला चोरी का रैकेट चलता है. जिस कोयला लदी ट्रक पकड़ा गया है उसकी जांच की गयी थी तो उसके पास कोई कागजात नहीं था और एनसीआई के अधिकारी कर्मचारियों के मिली भगत से कागजातों में हेर-फेर कर कोयला चोरी की जाती है .