![Sonam Kapoor ने दिखाई अपने London studio के अंदर की झलक, पति Anand Ahuja का ऑफिस स्पेस है बेहद शानदार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/08/2cc5a1c4dd10f6e0a1707e829a8480c1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Sonam Kapoor ने दिखाई अपने London studio के अंदर की झलक, पति Anand Ahuja का ऑफिस स्पेस है बेहद शानदार
ABP News
Step inside Sonam Kapoor's London studio: एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
Step inside Sonam Kapoor's London studio: सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने बुधवार को यानी आज अपने लंदन स्टूडियो और अपने पति आनंद आहूजा (Anand Ahuja) के ऑफिस स्पेस की एक झलक इंस्टाग्राम पर दिखाई है. सोनम (Sonam Kapoor) ने स्टूडियो के दरवाजे और सीढ़ियों से लेकर पाउडर रूम की कई तस्वीरें शेयर कीं. पहली तस्वीर में, सोनम कपूर सोफे के बगल में खड़ी थीं. सीढ़ियों पर एक कालीन बिछा हुआ था. सोनम ने बड़ी खूबसूरती से अपने ऑफिस को डिज़ाइन करवाया है. वहीं, एक और तस्वीर में स्टूडियो का पाउडर रूम भी दिखाया गया है. एक और फोटो में एक बड़ी सी टेबल नज़र आ रही है. इसके अलावा एक और तस्वीर में सोनम कपूर (Sonam Kapoor) डेस्क पर अपने पीछे एक लैंप के साथ बैठी हुई हैं. मेज के पास एक कुर्सी रखी है जिसके नीचे एक खूबसूरत कालीन बिछा हुआ है. A post shared by Sonam K Ahuja (@sonamkapoor)More Related News