Sonam Kapoor की वजह से Arjun Kapoor की हुई थी पिटाई, काली आंख के साथ घर पहुंचे थे एक्टर, जानिए क्या था मामला
ABP News
बॉलीवुड अर्जुन कपूर ने खुलासा किया है कि स्कूल के दिनों में उनकी चचेरी बहन सोनम कपूर के कारण उनका झगड़ा हो गया था. उन्होंने बताया कि एक बार ने गुस्से में आकर उस लड़के को गाली दी जिसने सोनम के साथ बुरा व्यवहार किया था.
बॉलीवुड अर्जुन कपूर ने खुलासा किया है कि स्कूल के दिनों में उनकी चचेरी बहन सोनम कपूर के कारण उनका झगड़ा हो गया था. उन्होंने बताया कि वे एक ही स्कूल में थे और दोनों को बास्केटबॉल पसंद था. यह एक घटना तब हुई जब सोनम खेल रही थीं. उन्होंने कहा कि हालांकि वह हमेशा एक अहिंसक व्यक्ति रहे हैं, लेकिन उन्होंने गुस्से में आकर उस लड़के को गाली दी जिसने सोनम के साथ बुरा व्यवहार किया था. अर्जुन और सोनम चचेरे भाई-बहन हैं. अर्जुन जहां फिल्म निर्माता बोनी कपूर के बेटे हैं, वहीं सोनम बोनी के भाई अभिनेता अनिल कपूर की बेटी हैं. रेडियो होस्ट सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में अर्जुन ने कहा, "सोनम और मैं एक ही स्कूल में थे. मुझे बास्केटबॉल खेलना पसंद था और सोनम को भी. एक दिन खलने के दौरान कुछ सीनियर्स आए और सोनम से गेंद को पकड़ा और कहा की कि यह उनके खेलने का समय है. सोनम रोते हुए मेरे पास आई. उसने कहा, ' इस लड़के ने मेरे साथ बुरा व्यवहार किया.' मैंने पूछा, 'यह लड़का कौन है?' उन्होंने कहा, "मैं हिंसक व्यक्ति बिल्कुल नहीं हूं. लेकिन तभी मुझे गुस्सा आया और मैं चला गया. वह लड़का आया और मैंने उसे गाली दी. उसने मुझे देखा लेकिन कुछ बोल नहीं पाया."More Related News