
Sonali Phogat Death: रेप, ब्लैकमेलिंग और साजिश.. 3 साल से शिकार बन रही थीं सोनाली फोगाट!
AajTak
जब तक सोनाली का पोस्टमार्टम नहीं हो जाता, उनके विसरा की टॉक्सीकोलॉजी रिपोर्ट नहीं आ जाती, उनके इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की फॉरेंसिक जांच नहीं होती और शक के घेरे में आए लोगों से पूछताछ नहीं होती, तब तक इस रहस्यमयी मौत की सच्चाई सामने नहीं आएगी.
टिकटॉक स्टार और बीजेपी लीडर सोनाली फोगाट की मौत के मामले में नया ट्विस्ट आ गया है. सोनाली के भाई रिंकू ढाका ने उनकी मौत के सिलसिले में पुलिस को जो तहरीर दी है, अगर उसमें लिखे हर्फ़ों पर यकीन करें तो सोनाली की मौत कोई मामूली मौत नहीं, बल्कि एक बेहद गहरी साज़िश का हिस्सा है. जिसमें सोनाली के साथ सालों से चल रहे रेप, ब्लैकमेलिंग और स्लो प्वाइजनिंग यानी धीमे ज़हर की साज़िश की दर्दनाक दास्तां छिपी है.
तहरीर में साजिश का खुलासा एक ऐसी महिला जो अक्सर अपनी तुलना शेरनी से करती हो, जो सियासत के रास्ते अक्सर लोगों की भलाई के लिए अपनी जान तक दे देने का दावा करती हो, असल में वो निजी जिंदगी में साज़िश के भंवर में कुछ इतनी बुरी तरह उलझी हुई होगी, इस बात पर यकीन करना भी मुश्किल है. लेकिन सोनाली के भाई रिंकू ढाका की लिखी तहरीर के एक-एक हर्फ़ और एक-एक पंक्ति सोनाली की जिंदगी में चल रही ऐसी साजिश का खुलासा करते हैं, जिसके बारे में जानकर कोई भी हैरान हो जाएगा.
नशीला पदार्थ देकर किया था रेप सोनाली के भाई की तहरीर अपने-आप में काफी कुछ बयान करती है. और इस तहरीर के मुताबिक सोनाली की मौत ना सिर्फ़ एक क़त्ल है, बल्कि क़त्ल के पीछे की साज़िश और उसकी मोटिव भी साफ है. सोनाली के भाई ने बताया है कि खुद सोनाली के पीए सुधीर सांगवान और उसके दोस्त सुखविंदर ने मिलकर उनकी बहन को साज़िश के जाल में फंसाया था. सुखविंदर ने अब से कोई तीन साल पहले सोनाली को खाने में नशीली चीज़ मिलाकर उसके साथ रेप किया था और इसका वीडियो भी बना लिया था. जिसके बाद से सुधीर और उसका दोस्त सुखविंदर लगातार सोनाली को ब्लैकमेल कर रहे थे. यही दोनों बीच-बीच में सोनाली के खाने में जहरीली चीज़ भी मिला देते थे. जिससे उसकी तबीयत कई बार बिगड़ चुकी थी और आखि़रकार इन्हीं दोनों ने मिलकर सााजिश के तहत गोवा ले जाकर उसका कत्ल कर दिया.
गोवा में नहीं थी कोई शूटिंग भाई रिंकू ढाका ने कहा है कि सोनाली का गोवा जाने का कोई प्लान ही नहीं था और ना ही वहां कोई शूटिंग ही थी. लेकिन घरवालों को पता चला कि वो अचानक गुरुग्राम से गोवा पहुंच गई है, जहां संदिग्ध हालत में आखिरकार उसकी मौत हो गई है. असल में ये मौत कोई मामूली मौत नहीं बल्कि साज़िशन किया गया एक क़त्ल है. भाई का कहना है कि सोनाली ने अपनी जिंदगी में चल रही इस मुश्किल के बारे में गोवा जाने के बाद पहली बार अपनी बहन और जीजा को फ़ोन पर बताया था. लेकिन इससे पहले कि परिवार उसकी मदद कर पाता, उसकी गोवा में ही मौत हो गई.
गहरी साज़िश की तरफ इशारा वैसे सोनाली के भाई के अलावा उसके घरवालों ने भी अब तक जो बातें कहीं हैं, वो सोनाली की मौत के पीछे किसी गहरी साज़िश की तरफ इशारा करती हैं. सोनाली की बहन ने कहा है कि सोनाली ने उसे गोवा से व्हाट्सएप कॉल करने की बात कही थी. मौत से पहले फोन पर सोनाली ने शिकायत की थी कि खाना खाने के बाद उसके हाथ पांव ढीले पड़ रहे हैं और उसके तकलीफ हो रही है. लेकिन इससे पहले कि वो इस बारे में कुछ और बता पाती उस रात सोनाली के कमरे में कोई आ गया और सोनाली ने बातचीत बीच में ही रोक दी.
खाना खाने बाद होती थी तकलीफ सोनाली के घरवालों की मानें तो गोवा में सोनाली के साथ ऐसा पहली बार नहीं हुआ. बल्कि पिछले कुछ समय से खाना खाने बाद तकलीफ होने की शिकायत की थी. यहां तक कि तब घरवालों ने उसे डॉक्टर से मिलने की बात भी कही थी, लेकिन सोनाली ने इसे इतनी गंभीरता से नहीं लिया था. सोनाली ने ये बात अपनी मां से कही थी और छोटी बहन रूपेश से भी. सोनाली ने एक बार खीर खाने के बाद भी तबीयत बिगड़ने की बात कही थी और सोनाली ने बताया था कि तब उन्हें उसके पीए सुधीर ने ही खीर खिलाई थी.

यूपी के बरसाना और नंदगांव में होली का त्योहार अद्भुत तरीके से मनाया जाता है. लड्डू मार होली और लट्ठमार होली यहां के प्रमुख आकर्षण हैं. राधा जी के मंदिर लाडली जी मंदिर में लड्डू मार होली होती है. इसके अलावा लट्ठमार होली में महिलाएं लाठियों से पुरुषों को मारती हुई दिखती हैं. इस वीडियो में देखिए बरसाना-नंदगांव की होली.

झारखंड के पलामू में हुए एनकाउंटर में कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू की मौत के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट किया है. अनमोल ने अमन को अपना भाई बताते हुए लिखा कि जल्द ही सबका हिसाब होगा. अनमोल बिश्नोई पहले से ही मुंबई के बाबा सिद्दीकी हत्याकांड और सलमान खान के घर फायरिंग मामले में वांटेड है.

यूपी के बरसाना और नंदगांव में होली का त्योहार अद्भुत तरीके से मनाया जाता है. लड्डू मार होली और लट्ठमार होली यहां के प्रमुख आकर्षण हैं. राधा जी के मंदिर लाडली जी मंदिर में लड्डू मार होली होती है. इसके अलावा लट्ठमार होली में महिलाएं लाठियों से पुरुषों को मारती हुई दिखती हैं. इस वीडियो में देखिए बरसाना-नंदगांव की होली.

महाराष्ट्र के पालघर में एक सूटकेस से महिला का कटा हुआ सिर मिलने से सनसनी फैल गई. यह घटना पिरकुंडा दरगाह के पास हुई, जहां कुछ स्थानीय बच्चों ने लावारिस सूटकेस को देखा था. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है, जो सबूत इकट्ठा करने में जुटी हुई है.

लद्दाख के कारगिल में शुक्रवार तड़के 5.2 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके झटके जम्मू-कश्मीर तक महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, यह भूकंप सुबह 2:50 बजे आया और इसकी गहराई 15 किलोमीटर थी. झटके इतने तेज थे कि लोगों की नींद खुल गई और कई लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए. हालांकि, अभी तक किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है.

बॉलीवुड के 'परफेक्शनिस्ट' आमिर खान अपना 60वां जन्मदिन (14 मार्च ) मना रहे हैं, लेकिन क्या आपको उनके 90s के कुछ अनदेखे किरदार याद हैं? कभी गैंगस्टर, कभी क्रिकेटर तो कभी संपेरा.. आमिर ने अपने शुरुआती दौर में ऐसे किरदार निभाए जिन्हें देखकर पहचानना मुश्किल होगा! तो चलिए एक नजर डालते हैं 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' के अनदेखे किरदारों पर!