Sonali Phogat Death: उन चार घंटों में क्या हुआ? सुबह 6.30 बजे CCTV में दिखी थीं सोनाली फोगाट, अब शरीर पर मिले नुकीली चीज से चोट के निशान
AajTak
Sonali Phogat News: सोनाली फोगाट की मौत के मामले में दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है. इसमें उनका पीए सुधीर सांगवान और उसका दोस्त सुखविंदर सांगवान शामिल है. आज सोनाली की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाली जानकारी भी सामने आई है. इसके बाद गोवा पुलिस ने इस मामले में हत्या की FIR दर्ज की.
Sonali Phogat News: टिक टॉक स्टार और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की मौत का मामला उलझता जा रहा है. पहले मौत की वजह हार्टअटैक बताई जा रही थी. लेकिन अब मामले में हत्या की FIR दर्ज हो गई है. मामले के आरोपी सुधीर सांगवान और सुखविंदर सांगवान से गोवा पुलिस की पूछताछ भी जारी है. सोनाली फोगाट की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि उनके शरीर पर कई जगह नुकीली चीज से चोट के निशान थे.
इस बीच सोनाली फोगाट से जुड़ी एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है. इसमें दिख रहा है कि मंगलवार (23 अगस्त) को सुबह 6.30 बजे तक सोनाली ठीक थीं. उस वक्त सीसीटीवी फुटेज में वह नजर आ रही हैं. लेकिन फिर 10 बजे करीब उनकी मौत की खबर आती है. ऐसे में सबसे अहम सवाल यही है कि आखिर उन चार घंटों में क्या हुआ? इससे जुड़े सवालों के जवाबों की तलाश में ही गोवा पुलिस जुटी है. अब गोवा पुलिस ने सोनाली फोगाट की मौत के दो घंटे पहले तक के कई महत्वपूर्ण सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लिए हैं.
फिलहाल पुलिस का शक सुधीर सांगवान और सुखविंदर सांगवान पर है. दोनों सोनाली के स्टाफ मेंबर हैं. सुधीर सोनाली का पीए (पर्सनल असिस्टेंट) है. सोनाली के परिवार ने सुधीर पर कई आरोप लगाए हैं. सोनाली के परिवार ने FIR में राजनीतिक साजिश के तहत हत्या की बात भी कही है. इन दोनों से फिलहाल पूछताछ जारी है.
सोनाली फोगाट की पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने चौंकाया
बीजेपी नेता सोनाली फोगाट के शव का आज पोस्टमार्टम हुआ. इसमें उनके पूरे शरीर पर चोट के कई निशान मिले हैं. हालांकि, सोनाली फोगाट की मौत का कारण पीएम रिपोर्ट में बताया नहीं गया है. फिलहाल विसरा और टिस्यू आगे की जांच के लिए भेजे गए हैं. इस बीच गोवा पुलिस ने हत्या का केस भी दर्ज कर लिया है. होटल की सीसीटीवी फुटेज और सोनाली का मोबाइल भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. इसके अलावा होटल स्टाफ से पूछताछ भी चल रही है.
फार्म हाउस में होगा अंतिम संस्कार
महाराष्ट्र में नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर मंथन चल रहा है. वहीं दूसरी ओर परिणाम को लेकर विपक्षी दलों का हमला थम नहीं रहा. कांग्रेस, शिवसेना, उद्धव गुट और एनसीपी शरद पवार गुट इन परिणाम को अविश्वसनीय बता रहे हैं. संजय राउत ने पूर्व CJI चंद्रचूड़ को चुनावी परिणाम के लिए जिम्मेदार ठहरा दिया. देखें VIDEO
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका, ब्रिटेन और नैटो देशों को परमाणु बम का इस्तेमाल करने की चेतावनी दी है. यूक्रेन युद्ध में रूस ने पहली बार मध्यम दूरी की सुपर हाइपर सुपरसोनिक मिसाइल का प्रयोग किया. पुतिन का दावा है कि दुनिया का कोई भी एयर डिफेंस सिस्टम इस मिसाइल को नहीं रोक सकता. देखें VIDEO
महाराष्ट्र के चुनाव परिणामों के बाद असली शिवसेना और एनसीपी के विवाद का समाधान होने की उम्मीद है. बाल ठाकरे की शिवसेना और बीजेपी की साझेदारी के बावजूद, उद्धव ठाकरे अपनी पार्टी को मजबूती से जीत नहीं दिला सके. उनके राजनीतिक भविष्य पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. उद्धव और शरद पवार के साथ कांग्रेस की सीटें जोड़ने पर भी शिंदे की शिवसेना आगे है. यह चुनाव नतीजे महाराष्ट्र की राजनीति में नए समीकरण बना सकते हैं.