
Sonakshi Sinha को ऐसे ऑफर हुई थी डेब्यू फिल्म Dabangg, मजेदार है किस्सा
ABP News
क्या आप जानते हैं कि सोनाक्षी को दबंग में रज्जो का रोल कैसे ऑफर हुआ था? एक चैट शो में खुद सोनाक्षी ने बताया था कि उनका इस फिल्म में सेलेक्शन किसी अरेंज मैरिज की तरह था. अब ऐसा सोनाक्षी ने क्यों कहा था चलिए वो भी आपको बताते हैं.
एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने अपने करियर की शुरुआत सलमान खान (Salman Khan) की हिट फिल्म दबंग से की थी. जिसमें उन्हें काफी पसंद किया गया था. फिल्म में वो सलमान के अपोजिट रज्जो के किरदार में नजर आई थीं जिनके डायलॉग भी खूब पॉपुलर हुए थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सोनाक्षी को ये रोल कैसे ऑफर हुआ था? एक चैट शो में खुद सोनाक्षी ने बताया था कि उनका इस फिल्म में सेलेक्शन किसी अरेंज मैरिज की तरह था. अब ऐसा सोनाक्षी ने क्यों कहा था चलिए वो भी आपको बताते हैं. दबंग के लिए ऐसे हुआ था सोनाक्षी का नाम फाइनलMore Related News