Somvati Amavasya 2022: साल की अंतिम सोमवती अमावस्या कब? यह व्रत कथा पढ़ने से मिलता है संतान सुख और पति के दीर्घायु का वर
ABP News
Somvati Amavasya 2022: सोमवार को जो अमावस्या पड़ती है, उसे सोमवती अमावस्या का नाम दिया गया है. साल 2022 की यह अंतिम सोमवती अमावस्या है.
Somvati Amavasya 2022: हिंदू धर्म में सोमवती अमावस्या का विशेष महत्त्व होता है. सोमवती अमावस्या के दिन व्रत पूजन और पितरों को जल तिल देने की परंपरा है. मान्यता है कि ऐसा करने से बहुत ही पुण्य की प्राप्ति होती है.
वहीं सुहागिनों के लिए सोमवती अमावस्या व्रत का अति विशेष महत्व है. कहते हैं कि इस दिन व्रत करने और भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करने से पति की आयु लंबी होती है और सौभाग्य की प्राप्ति होती है. दांपत्य जीवन में स्नेह और सद्भाव भी बढ़ता है. सुहागिनें संतान प्राप्ति के लिए भी सोमवती अमावस्या का व्रत रखती है और पूजा के समय व्रत कथा सुनती हैं. मान्यता है कि व्रत कथा सुनने से असीम पुण्य की प्राप्ति होती है और वे मन वांछित वर प्राप्त करती है.