Solver Gang in UP: यूपी में सॉल्वर गैंग का नेटवर्क, मास्टर माइंड तक नहीं पहुंच पाती पुलिस, पढ़ें ये स्पेशल रिपोर्ट
ABP News
Crime News: यूपी में प्रतियोगी परीक्षाओं में अक्सर फर्जीवाड़े की खबरें सामने आती हैं. सॉल्वर गैंग किसी दूसरे के नाम पर परीक्षा में (सॉल्वर) बैठाता है, और इसके लिए मोटी रकम तय की जाती है.
UP Crime News: उत्तर प्रदेश में इंजीनियरिंग और मेडिकल समेत भर्ती परीक्षाओं (Engineering and Medical Exam) में सॉल्वर गैंग (Solver Gang) का साया गहराता जा रहा है. हालांकि, एसटीएफ और पुलिस ऐसे गैंग पर नजरें गड़ाए रहती है और लगातार धरपकड़ की कार्रवाई भी करती है. बावजूद इसके परीक्षाओं में सेंधमारी का सिलसिला थम नहीं पा रहा है. सबसे बड़ी समस्या यह है कि, सॉल्वर तो पकड़ लिए जाते हैं, लेकिन परीक्षाओं को क्रैक करने वाले गैंग के मास्टरमाइंड तक कानून के हाथ नहीं पहुंच पाते. ऐसे काम करता है सॉल्वर गैंगMore Related News