Solar eclipse 2022: सूर्य ग्रहण आज, जानिए कहां और कैसे देख पाएंगे ऑनलाइन
ABP News
2022 Solar eclipse: आंशिक सूर्य ग्रहण 30 अप्रैल 2022 को भारत के समयानुसार मध्यरात्रि को 12 बजकर 15 मिनट से शुरू होकर सुबह 4 बजकर 7 मिनट तक रहेगा.
2022 Solar eclipse India: दुनिया के कई हिस्सों में 30 अप्रैल को साल का पहला आंशिक सूर्य ग्रहण दिखाई देगा. यह घटना ब्लैक मून नामक एक अन्य खगोलीय एक्टिविटी से भी टकरा रही है और नासा के अनुसार, ब्लैक मून दिन में कुछ समय के लिए धूप ब्लॉक कर देगा. सूर्य ग्रहण दक्षिणी गोलार्ध के कुछ हिस्सों में दिखाई देगा और दक्षिण अमेरिका, चिली, उरुग्वे, दक्षिण-पश्चिमी बोलीविया, पेरू, दक्षिण-पश्चिमी ब्राजील और अर्जेंटीना के कुछ क्षेत्रों में रहने वाले लोग इस खगोलीय घटना को देख सकेंगे.
नासा ने यह भी स्पेसिफाई किया है कि ग्रहण दक्षिण प्रशांत महासागर और दक्षिणी महासागर क्षेत्रों से भी दिखाई देगा. भारत में लोग इस घटना को नहीं देख पाएंगे. आंशिक सूर्य ग्रहण 30 अप्रैल 2022 को भारत के समयानुसार मध्यरात्रि को 12 बजकर 15 मिनट से शुरू होकर सुबह 4 बजकर 7 मिनट तक रहेगा. नग्न आंखों से ना देखे सूर्य ग्रहण बल्कि दूरबीन या चश्मे से ही देखना चाहिए.