Solar Eclipse 2021: वृष राशि में लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, अशुभता से बचने के लिए करें ये उपाय
ABP News
सूर्य ग्रहण 10 जून,2021 को लगने जा रहा है. वृष राशि में साल का पहला सूर्य ग्रहण लगेगा. ज्येष्ठ अमावस्या की तिथि पर सूय्र ग्रहण लगेगा, इस दिन शनि जयंती भी है.
Solar Eclipse (Surya Grahan) June 2021 Date: पंचांग के अनुसार सूर्य ग्रहण 10 जून, गुरुवार को लग रहा है. यह दिन कई मायनों में विशेष है. वर्ष 2021 का पहला सूर्य ग्रहण वृष राशि में लगने जा रहा है. वृष राशि को राशिचक्र के अनुसार दूसरी राशि माना गया है. वृष राशि में सूर्य ग्रहण लगने का क्या प्रभाव रहेगा, आइए जानते हैं- वृष राशि का स्वभावराशि चक्र में वृष राशि को दूसरा स्थान प्राप्त है. वृष राशि का चिन्ह बैल है. वृष राशि के स्वामी की बात करें तो, शुक्र ग्रह इस राशि का स्वामी है. जो वर्तमान समय में मिथुन राशि में गोचर कर रहे हैं. वृष राशि के जातक परिश्रमी और अपने कार्य में खोए रहने वाले होते हैं. ये किसी से तब तक शत्रुता का भाव नहीं रखते हैं, जब तक कोई इन्हें सीधा नुकसान न पहुंचाए. धन के मामले में इस राशि के जातक अच्छी सफलता प्राप्त करते हैं. शुभ ग्रहों की दृष्टि हो तो ऐसे जातक जीवन में उच्च सफलता प्राप्त करते हैं.More Related News