![Solar Eclipse: सूर्य ग्रहण कल लग रहा है. सूर्य ग्रहण से जुड़ी हर जानकारी और क्या होता है 'Ring Of Fire' यहां पढ़ें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/09/43778b3977d91b5a1c23d321c3139834_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Solar Eclipse: सूर्य ग्रहण कल लग रहा है. सूर्य ग्रहण से जुड़ी हर जानकारी और क्या होता है 'Ring Of Fire' यहां पढ़ें
ABP News
10 जून को सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse 2021) लग रहा है.सूर्य ग्रहण ज्येष्ठ मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या की तिथि को लग रहा है.भारत में सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2021) का प्रभाव कैसा रहेगा? ग्रहण से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी, आइए जानते हैं.
Solar Eclipse 10 June 2021 In india: 10 जून, गुरुवार को साल का पहला सूर्य ग्रहण लग रहा है. चंद्र ग्रहण लगने के 15 दिन वाद सूर्य ग्रहण साल का दूसरा ग्रहण है. 15 दिन के भीतर दूसरा ग्रहण शुभ नहीं माना जाता है. यहां जानते हैं सूर्य ग्रहण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी- सूर्य का स्वभावज्योतिष शास्त्र में सूर्य को आत्मा का कारक माना गया है. पिता को सूर्य का दर्जा प्राप्त है. सूर्य के कमजोर होने से व्यक्ति के आत्मविश्वास में कमी आती है. सूर्य को सभी नवग्रहों का अधिपति यानि राजा माना गया है.More Related News