)
Solar Eclipse: बादलों के ढहने से बना था सूरज, जानें Sun के जन्म का रहस्य
Zee News
हमारा सोलर सिस्टम एक घने और बड़े मॉलीक्यूलर गैस समेत डस्ट के ग्रेविटेश्नल कोलैप्स से बना है. यह मुख्य रूप से हाइड्रोजन, थोड़ा सा हीलियम और लगभग 1 फीसदी भारी तत्वों से बना है. बादल के ढहने से आधे से ज्यादा द्रव्यमान एकदम बीचों-बीच पर केंद्रित हो गया, जिससे सूर्य का निर्माण हुआ.
नई दिल्ली: पिछले कुछ समय से वैज्ञानिक सूर्य के जन्म और हमारे सोलर सिस्टम के गठन से जुड़े चमत्कारों को लेकर स्टडी कर रहे हैं. बता दें कि सौर मंडिल यानी सोलर सिस्टम मुख्य रूप से सूर्य, चट्टानी ग्रहों वाला एक इनर सोलर सिस्टम और गैस समेत बर्फ के ग्रहों वाला एक बड़ा आउटर सोलर सिस्टम से बना है, हालांकि ऐसा हमेशा से नहीं है.
More Related News