
Social Media Star with Janice: शो में बेपरवाह होकर हंसती नजर आईं Shilpa Shetty, जानिए क्या हुआ ऐसा
ABP News
Social Media Star with Janice: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी जल्द ही इस शो में नजर आने वाली हैं. शो का एक नया प्रोमो वियो शेयर किया गया है, जिसमें शिल्पा जोर जोर से हंसती नजर आ रही हैं.
Social Media Star with Janice: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) जल्द ही सोशल मीडिया स्टार शो (Social Media Star with Janice) में नजर आने वाली हैं. हाल ही में शो का नया प्रोमो रिलीज किया गया है. इस वीडियो में शिल्पा हंसती हुई नजर आ रही हैं. हालांकि, शिल्पा के जोर जोर से हंसने के पीछे का करण अभी साफ़ नहीं हो सका है. लेकिन सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस शो में यूट्यूबर निक शिल्पा के साथ गेस्ट के रूप में शामिल हुए हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह किसी बात पर हंस रही हैं. वहीं, निक उन्हें बार बार देख रहे हैं. शिल्पा की हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही है. लेकिन वह बाद में खूब को कंट्रोल करते नजर आती हैं. इसके बाद वह वह काउच से उठकर चली जाती हैं.More Related News