Social Media Day 2021: आज मनाया जा रहा सोशल मीडिया दिवस, जानिए इसका इतिहास
ABP News
हर साल आज ही के दिन विश्व सोशल मीडिया दिवस मनाया जाता है. सोशल मीडिया के प्रभाव और वैश्विक संचार में इसकी भूमिका को उजागर करने के लिए विश्व सोशल मीडिया दिवस को मनाया जाता है.
नई दिल्लीः आज के वर्तमान और आधुनिक युग में सोशल मीडिया हर किसी के जीवन का अभिन्न अंग बन गया है. हर साल 30 जून को विश्व सोशल मीडिया दिवस के रूप में मनाया जाता है. विश्व सोशल मीडिया दिवस का मुख्य उद्देश्य यह है कि विश्व में सोशल मीडिया संचार के लिए एक महत्वपूर्ण उपकरण के रूप में कैसे उभरा इसके बारे में सभी को बताया जा सके. आज के समय में सोशल मीडिया दुनिया के कोने-कोने से लोगों को आपस में जोड़ने का अहम साधन बनकर उभरा है. इसके अलावा सोशल मीडिया प्रमुख प्रभावशाली लोगों को अपना ब्रांड बढ़ाने में मदद करता है. वहीं महत्वपूर्ण समाचार और घटनाओं को सबसे तेजी से सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. आज के समय में सोशल मीडिया एक गेम चेंजर बन गया है. वहीं कोरोना काल में महामारी के बीच हताश लोगों के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हेल्पलाइन के रूप में बदल गया है.More Related News