Snowfall in Auli: औली में जमकर बर्फबारी के बाद बढ़ी परेशानी, सड़क से फिसल रही हैं गाड़ियां
ABP News
बर्फबारी के बाद जोशीमठ से औली को जोड़ने वाले मोटर मार्ग पर भारी फिसलन हो गई है और इस वजह से यहां सैकड़ों वाहन फंस रहे हैं. जिस तरह से वाहन बर्फ में फिसल रहे हैं, उससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.
Snowfall in Auli: उत्तराखंड के कई जगहों पर इन दिनों जमकर बर्फबारी हो रही है. औली में बर्फबारी जारी है, जिसके बाद सैलानियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. यहां भारी बर्फबारी के बाद जोशीमठ से औली को जोड़ने वाले मोटर मार्ग पर भारी फिसलन हो गई है और इस वजह से यहां सैकड़ों वाहन फंस रहे हैं. जिस तरह से वाहन बर्फ में फिसल रहे हैं, उससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. खस्ताहाल सड़क और बर्फ में वाहनों की फिसलन से लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
अगले साल साल फरवरी में शीतकालीन राष्ट्रीय खेलों का आयोजन भी होना है. साथ ही पर्यटन के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण और विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है. ऐसे में साफ है सरकार इसको लेकर कतई गंभीर नहीं दिख रही है. पर्यटन मंत्री ने पिछले साल यहां स्नो कटर मशीन लगाने की भी घोषणा की थी, जिसका खामियाजा पर्यटकों सहित यहां के लोगों को भुगतना पड़ रहा है, जिसने भी वाहन निकालने की कोशिश की, उसका वाहन सड़क से खाई की तरफ फिसलने लगा. इस दौरान कई बड़े-बड़े हादसे टल गए हैं.