
Snowfall Destination: सर्दियों में बर्फबारी का मज़ा लेना है तो बना लें इन जगहों पर घूमने का प्लान
ABP News
Snowfall In December: सर्दियों में अगर आप स्नोफॉल का मज़ा लेना चाहते हैं तो आप उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर की इन जगहों पर घूमने का प्लान बना सकते हैं. यहां जमकर बर्फबारी होती है.
Winter Hill Stations: गर्मी के मौसम में हिल स्टेशन जाने का उतना मज़ा नहीं है जितना सर्दियों में है. अगर आपको ठंड पसंद है और बर्फबारी का मज़ा लेना चाहते हैं तो हिल स्टेशन घूमने का प्लान बना लें. सर्दी के मौसम में ठंडी जगह जाने का मज़ा ही कुछ और होता है. चारों तरफ सफेद बर्फ की चादर नज़र आती है. पहाडों की चोटियों से लेकर पेड़ों की टहनियों तक सिर्फ बर्फ नज़र आती हैं. बर्फ के गोले बनाना, स्नोमैन बनाना और स्केटिंग करना बच्चों से लेकर बड़ों को खूब पसंद आता है. अगर आप भी ऐसी जगह घूमने जाना चाहते हैं तो इन जगहों का प्लान बना सकते हैं. यहां दिसंबर से जनवरी के महीने में जमकर बर्फबारी होती है.
1-औली (Auli Uttarakhand)- बर्फबारी का मज़ा लेना है तो आप उत्तराखंड के औली घूमने का प्लान बना सकते हैं. यहां नवंबर के आखिर से बर्फबारी शुरू हो जाती है और जनवरी तक स्नोफॉल होता है. स्कीइंग के लिए यह बेस्ट जगह है. जोशीमठ से औली 16 किलोमीटर दूर है.