
Snitation Workers strike: सफाई कर्मचारियों की हड़ताल से ग्रेटर नोएडा में बिगड़ सकते हैं हालात, जानें- क्या है मांग
ABP News
Greater Noida News: सफाई कर्मचारी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) के बाहर धरने पर बैठे हुए हैं. उनका कहना है कि जब तक प्राधिकरण उनकी बात नहीं मानता तब तक वो काम पर नहीं लौटेंगे.
Greater Noida Snitation Workers strike: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) के बाहर सैकड़ों की संख्या में सफाई कर्मचारी (Snitation Workers) धरने पर बैठे हुए हैं उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगों को नहीं माना जाता है तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. सफाई कर्मियों की इस हड़ताल (Strike) से ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में कूड़ा निस्तारण को लेकर संकट गहरा सकता है.
हड़ताल पर हैं सैकड़ों सफाई कर्मचारीकिसी भी शहर या सोसायटी को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी वहां के सफाई कर्मचारियों के कंधों पर होती हैं लेकिन जरा सोचिए जब सफाई कर्मचारी ही नाराज होकर हड़ताल पर चले जाएं तो उस शहर में स्वच्छता कैसी रहेगी, इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि उत्तर प्रदेश के सबसे हाईटेक शहर ग्रेटर नोएडा में सैकड़ों सफाई कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं. सफाई कर्मचारियों का कहना है की ठेकेदारी प्रथा खत्म हो और उनका भी वेतन मान बढ़ाया जाए. इन्हीं सब बातों को लेकर सफाई कर्मचारी हड़ताल पर हैं और उनका कहना है कि जब तक प्राधिकरण उनकी मांगों को नहीं और मांगों को शासन तक नहीं भेजता तब तक वो काम पर वापस नहीं लौटेंगे.