SNAP TEST 2021: सिम्बायोसिस नेशनल एप्टीट्यूड ऑनलाइन टेस्ट 2021 के लिए आज से करें आवेदन, ये है प्रोसेस
ABP News
SNAP TEST 2021: सिम्बायोसिस इंटरनेशनल (डीम्ड) यूनिवर्सिटी आज से SNAP टेस्ट 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर रही है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबासइट snaptest.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
SNAP TEST Registration 2021: सिम्बायोसिस इंटरनेशनल (डीम्ड) यूनिवर्सिटी, पुणे 31 अगस्त 2021 यानी आज से सिम्बायोसिस नेशनल एप्टीट्यूड ऑनलाइन टेस्ट (SNAP 2021) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर रही है. SNAP 2021 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जाएगा इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट snaptest.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.SNAP आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 27 नवंबर है. SNAP 2021 परीक्षा सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट (SIBM) पुणे द्वारा आयोजित की जा रही है और इस परीक्षा में बैठने वाले छात्रों का उद्देश्य विभिन्न सिम्बायोसिस संस्थानों से MBA करना है. SNAP 2021 टेस्ट कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित किया जाएगा. SNAP टेस्ट 2021 के लिए आवेदन कैसे करेंMore Related News