Snake : सपने में सांप के डसने का क्या होता है मतलब, जान कर रह जाएंगे हैरान
ABP News
Dream Interpretation of Snake : सांप का काटना या डसना शुभ नहीं माना गया है. सपने में यदि सांप दिखाई दें और यदि ये काट लें तो इसके गंभीर अर्थ होते हैं.
Dreams About Snakes, Dream Interpretation : सपने में दिखाई देने वाली चीजों का कभी कभी हमारे भविष्य में होने वाली शुभ - अशुभ घटनाओं का संकेत होती हैं. ज्योतिष शास्त्र में सांपों से जुड़ा एक खतरनाक योग का भी वर्णन किया गया है जिसे कालसर्प दोष के नाम से जाना जाता है.
कुंडली में यह योग दो पाप ग्रह राहु और केतु से बनता है. मान्यता है कि जिस व्यक्ति की कुंडली में ये खतरनाक अशुभ योग बनता है उसका जीवन संघर्ष, परेशानियों से घिरा रहता है. इन्हें सफलता प्राप्त करने के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ती है. सपने में या फिर असलियत में सांप दिखाई दें या फिर सांप हमला करें तो इसे भी इस योग से कभी-कभी जोड़कर देखा जाता है. स्वप्नशास्त्र के अनुसार सांप का सपने में दिखाई देना शुभ और अशुभ दोनों बताया गया है.