
Smriti Mandhana और Virat Kohli के बीच है तगड़ा कनेक्शन, फैंस ने बताई राज की बात
Zee News
स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट (Pink Ball Test) में सेंचुरी लगाकर सनसनी मचा दी है. अब फैंस ने विराट कोहली (Virat Kohli) से उनका कनेक्शन निकाल दिया है.
नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम (India Women's Cricket Team) की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट (Day-Night Test) में शानदार शतकीय पारी खेली. क्वींसलैंड (Queensland) के करारा ओवल (Carrara Oval) में उन्होंने मेजाबानों के छक्के छुड़ा दिए. अब फैंस टीम इंडिया (Team India) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और स्मृति के बीच तगड़ा कनेक्शन बता रहे हैं. 127 runs from 216 balls 22 fours and a six First Indian to Score Hundred For india in Pink Ball Test : First Indians to Score Century in Pink Ball Test :- Men's Cricket - Virat Kohli Women's Cricket - Smriti Mandhana Both r Maiden Test 100 for Smriti Mandhana in her 4th Test First Test Ton in pink Ball test - Virat Kohli & Smriti Mandhana , Both Wears No 18th Jersey...! Surely a magical coincidence
स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ऑस्ट्रेलिया (Australia) की सरजमीं पर टेस्ट फॉर्मेट में शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई हैं. इस टैलेंटेड प्लेयर ने 171 गेंदों पर अपनी सेंचुरी पूरी की. मंधाना ने 216 गेंदों में 127 रन बनाए. इस पारी के दौरान उन्होंने 22 चौके और 1 छक्का लगाया. What an innings Men - king Kohli Kuch To Baat hai Jersey no 18 me — Its nooruClear as Real (@Noorasidheart) Jersey no. 18 is just class apart. Second Indian after Virat Kohli to score Pink Ball Test 100 — BCCI (@Sportsprime10)