![Smita Patil ने प्यार के लिए सभी हदें कर दी थीं पार, इस एक्टर के साथ लिव-इन में रहने के बाद रिश्ते को शादी तक पहुंचाया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/14/18680fc9f984131018ff2e055d3ac60b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Smita Patil ने प्यार के लिए सभी हदें कर दी थीं पार, इस एक्टर के साथ लिव-इन में रहने के बाद रिश्ते को शादी तक पहुंचाया
ABP News
स्मिता पाटिल (Smita Patil) अपने समय की टैलेंटेड एक्ट्रेजस में से एक थीं. स्मिता बॉलीवुड के एक एक्टर से शादी करने के लिए अपनी मां के खिलाफ तक चली गई थीं.
Smita Patil Love Story: स्मिता पाटिल (Smita Patil) अपने समय की सबसे बेहतरीन फिल्म एक्ट्रेसज में से एक थीं. उन्होनें सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि बंगाली, मराठी, गुजराती, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया था. स्मिता को उनके टैलेंट के लिए नेशनल फिल्म अवार्ड्स, फिल्मफेयर अवार्ड और पद्मश्री अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था. स्मिता पाटिल के पिता राजनीति में थे और मां एक सोशल वर्कर थीं. पुणे में जन्मीं स्मिता ने अपने करियर की शुरूआत टेलीविजन पर न्यूज रीडर के तौर पर की थी. न्यूज रीडर से लेकर बेहतरीन अदाकारा बनने तक का सफर स्मिता ने बड़ी तेजी से पूरा किया था. अपने टैलेंड और दबंग पर्सनैलिटी के दम पर स्मिता ने कामयाबी हासिल की थी.
प्रोफेशनल लाइफ में परफेक्ट होने के बाद स्मिता ने पर्सनल लाइफ शुरू राज बब्बर के साथ की. स्मिता पाटिल और राज बब्बर में अफेयर हो गया था. राज बब्बर जब स्मिता से मिले तब वह शादीशुदा थे. राज बब्बर की पहली शादी नादिरा बब्बर से हुई थी. स्मिता और राज बब्बर के रिश्ते को लेकर कई सवाल उठाए गए. यहां तक की उस समय स्मिता पाटिल को क्रिटिसाइज भी किया गया. उनके बारे में कहा गया कि उन्होनें राज बब्बर का बसा-बसाया घर तोड़ दिया है.