Smartwatch: सिर्फ 1899 रुपये में लॉन्च हुई यह खास स्मार्टवॉच, ऐसे रखेगी आपकी सेहत का ख्याल
ABP News
Smartwatch: इस स्मार्टवॉच में 16 स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं जिनमें स्विमिंग, टेबल टेनिस, फुटबॉल, डांस, योग आदि शामिल हैं. इस वॉच में 1.69 इंच की अल्ट्रा वाइड आईपीएस डिस्प्ले है.
Smartwatch: बजट स्मार्टवॉच सेगमेंट में TAGG ने अपनी एक नई स्मार्टवॉच TAGG Verve Plus को भारत में लॉन्च कर दिया है. यह स्मार्टवॉच कई नए फीचर्स से लैस है जो कि समय के साथ आपकी सेहत का भी ध्यान रखेगी. TAGG Verve Plus में Realtek का चिपसेट दिया गया है. इस स्मार्टवॉच में 24x7 बॉडी टेंपरेचर, रियल टाइम SpO2 मॉनिटरिंग और हर्ट रेट मॉनिटर के साथ ब्लड प्रेशर मॉनिटर का फीचर दिया गया है. इसमें स्लीप ट्रैकिंग, फीमेल हेल्थ ट्रैकिंग और गोल ट्रैकर्स जैसे फीचर्स भी हैं.
वॉच में हैं 16 स्पोर्ट्स मोड TAGG Verve Plus की कीमत 2,499 रुपये है लेकिन फ्लिपकार्ट पर स्पेशल ऑफर के तहत इसे 1,899 रुपये में खरीदा जा सकता है. यह स्मार्टवॉच 3 डायल कलर्स, सिल्वर, ब्लैक और गोल्डन में उपलब्ध है. यह एंड्रॉयड और iOS दोनों को सपोर्ट करता है. इसके अलावा इसमें 16 स्पोर्ट्स मोड भी दिए गए हैं जिनमें स्विमिंग, टेबल टेनिस, फुटबॉल, डांस, योग आदि शामिल हैं. इस वॉच में 1.69 इंच की अल्ट्रा वाइड आईपीएस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 240x280 पिक्सल है.