Smartphone Users: स्मार्टफोन यूज के मामले में दूसरे नंबर पर आता है भारत, जानें कौनसा देश है टॉप पर
ABP News
समय के साथ तेजी से स्मार्टफोन का यूज बढ़ रहा है. सोशल मीडिया के दौर में तो दुनियाभर में इसके इस्तेमाल में इजाफा देखा गया है. आइए जानते हैं सबसे ज्यादा फोन यूज करने वाले पांच देश कौनसे हैं.
एक दौर था जब फोन शौक हुआ करता था और सिर्फ अमीर लोगों के घर में नजर आता था. लेकिन जैसे जैसे टेक्नोलॉजी आगे बढ़ती गई और कंपीटीशन बढ़ता गया तो फोन सस्ते होते चले गए. अब आलम ये है कि लगभग ज्यादातर लोगों के पास आपको फोन या फिर स्मार्टफोन मिल जाएगा. न्यूजू की एक ताजा स्टडी के बाद ये पता लगाया गया है कि कौनसे ऐसे देश हैं जहां फोन का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है. इस लिस्ट में भारत दूसरे नंबर पर है आइए चेक करते हैं पूरी लिस्ट और पता लगाते हैं कि किस देश में कितने लोग फोन का इस्तेमाल करते हैं. पहले नंबर पर है चीनये सभी जानते हैं कि इस दुनिया में जिस देश की सबसे ज्यादा जनसंख्या है वह है चीन. अब जाहिर है जिस देश में सबसे ज्यादा लोग होंगे तो वहां चीजें भी सबसे ज्यादा इस्तेमाल होंगी. इसलिए इस लिस्ट में पहला नंबर चीन का आता है. यहां 912 मिलियन लोग स्मार्टफोन का यूज कर रहे हैं.More Related News