
Smartphone Under 20000: नए स्मार्टफोन के लिए 20 हजार के बजट में ये हैं दमदार प्रोसेसर और बैटरी वाले लेटेस्ट ऑप्शंस
ABP News
भारत में हाल ही में कई 5G कनेक्टिविटी से लैस स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं, जिनकी कीमत 20 हजार रुपये के आसपास है. ऐसे में हम आपके लिए सजेशंस लेकर आए हैं जो आपकी पसंद बन सकते हैं.
टेक्नोलॉजी बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है. अब जमाना 5G का है और इसी वजह से अब स्मार्टफोन कंपनियां 5G कनेक्टिविटी वाले फोन लॉन्च करने पर जो दे रही हैं. अगर आपको नया 5G फोन खरीदना है तो 20 हजार या उससे कम की कीमत में आपको कई लेटेस्ट फीचर्स मिल जाएंगे. भारत में पिछले कुछ समय में इस रेंज के अंदर कई शानदार फोन लॉन्च हुए हैं. अगर आपका भी नए फोन के लिए बजट 20 हजार या उसके आस-पास है तो नीचे दिए गए सजेशंस में से किसी को सलेक्ट कर सकते हैं. आइए जानते हैं इनकी कीमत और फीचर्स के बारे में. Vivo Y72 5GVivo Y72 5G स्मार्टफोन में 6.58 इंच फुल-एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन (1,080x2,408) पिक्सल है. ये 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्रॉसेसर से लैस है. वीवो का ये फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड FunTouch OS 11 पर काम करता है. इसमें 8 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. Vivo Y72 5G में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. वहीं इसमें 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. पावर के लिए फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. Vivo Y72 5G में कनेक्टिविटी के लिए 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, यएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं. हालांकि इस फोन की कीमत 20 हजार रुपये से थोड़ी से ज्यादा हैMore Related News