Smartphone Under 15000: फेस्टिव सीजन में खरीदना है नया फोन तो 15 हजार के बजट में ये हैं लेटेस्ट ऑप्शंस
ABP News
नए स्मार्टफोन के लिए अगर आपका बजट 15 हजार रुपये से ज्यादा नहीं है तो हम आपको कुछ लेटेस्ट स्मार्टफोन्स की जानकारी दे रहे हैं जो आपके बजट में फिट रहेंगे. आइए डालते हैं इन पर एक नजर.
फेस्टिव सीजन करीब है. ऐसे में अगर आप भी अपना फोन बदलकर एक नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो मार्केट में कई सारे ऑप्शंस हैं. लेकिन अगर आपका बजट 15 हजार रुपये से ज्यादा नहीं है तो हम आपके लिए कुछ लेटेस्ट स्मार्टफोन्स के सजेशंस लेकर आए हैं जो आपकी पसंद बन सकते हैं. इन स्मार्टफोन्स में दमदार प्रोसेसर के अलावा पावरफुल बैटरी और शानदार कैमरा देखने को मिलेगा. आइए जानते हैं इनकी कीमत और फीचर्स के बारे में सबकुछ.
Redmi Note 10 LiteRedmi Note 10 Lite स्मार्टफोन में 6.67 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन (2,400x1,080 पिक्सल) है. फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. ये फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर से लैस है. इसमें 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. इसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. पावर के लिए इसमें 5020mAh की बैटरी दी गई है, जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. फोन के 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है.