Smartphone Tips: क्या स्मार्टफोन के इस फीचर के बारे में जानते हैं आप? अनलॉक होने पर भी कोई नहीं कर सकेगा चेक
ABP News
यूजर्स अक्सर स्मार्टफोन्स के उन ही फीचर्स के बारे में जानते हैं जो कि कॉमन होते हैं. इनके अलावा भी स्मार्टफोन्स में कई बेहद काम के फीचर्स दिए जाते हैं. आज हम आपको ऐसे ही एक फीचर के बारे में बताएंगे.
हमारी जिंदगी में स्मार्टफोन का अहम हो गया है ये सभी जानते हैं. वहीं इसके बढ़ते यूज के साथ फोन में कई तरह के खास फीचर्स आते हैं, जो कई बार हमारे सामने नहीं आ पाते हैं. स्मार्टफोन्स में सबसे ज्यादा फीचर्स एंड्रॉयड फोन में मिलते हैं. फोन में इतने फीचर्स होते हैं कि कई फीचर्स के यूज के बारे में तो हमें पता भी नहीं होता है. ऐसे ही एक फीचर है स्क्रीन पिनिंग. अगर आप इस खास फीचर के बारे में नहीं जानते हैं तो आज हम आपको आज बताएंगे कि इसकी मदद से आपका फोन अनलॉक होने के बावजूद उसमें कोई छेड़खानी नहीं कर सकता है. क्या है ये फीचर?एंड्रॉयड फोन में पाया जाने वाला खास फीचर होता है Pin the Screen.कई फोन में ये Screen Pinning के नाम से भी आता है, लेकिन दोनों के काम एक ही है. इस फीचर का काम ये है कि अगर आपका फोन की दूसरे के पास है और इसका लॉक खुला है तो चाह कर भी आपके फोन के दूसरे ऐप को नहीं खोल सकता है. ये फीचर एंड्रॉयड 5.0 वर्जन के बाद ज्यादातर स्मार्टफोन्स में दिया जा रहा है.More Related News