SmartPhone Tips: अगर चोरी या खो गया है मोबाइल फोन तो फौरन करें ये तीन काम, नहीं लगेगी चपत
ABP News
SmartPhone Tips : स्मार्टफोन खोने पर आमतौर पर यूजर्स उसमें लगे सिम को बंद करा देते हैं, लेकिन इतना करना भर ही काफी नहीं है. इससे आपकी कॉलिंग तो रुक जाएगी लेकिन फोन के डेटा और बैंक डिटेल को खतरा रहेगा.
Mobile Safety Tips : आज के समय में एक तरह से स्मार्टफोन हम सबकी जरूरत बन गया है, लेकिन सबसे बड़ी समस्या तब आती है जब यह फोन चोरी हो जाए या गुम हो जाए. इस स्थिति में अधिकतर लोग सबसे पहला काम सिम को बंद कराने का करते हैं. सिम बंद कराने के बाद वे निश्चिंत हो जाते हैं, लेकिन बाद में उन्हें यह लापरवाही भारी पड़ती है. दरअसल, फोन में सिम के अलावा आपकी पर्सनल डिटेल, फोटो, बैंकिंग डिटेल और कुछ अन्य जरूरी डॉक्युमेंट्स होते हैं. आपका फोन जिस शख्स के हाथ में जाएगा वह इन सबका मिसयूज कर सकता है. चोरी या गुम हुए फोन से पैसे निकालने या डेटा का मिसयूज करने के कई मामले सामने आ चुके हैं. आज हम आपको बताएंगे कि इस तरह की स्थिति से बचने के लिए आपको क्या करना चाहिए.
इन बातों का रखें ध्यान